










ILSP >> | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
परियोजना के परिणाम सूचक- :-
परियोजना के नियोजन, क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन रणनीति, लक्ष्य प्राप्ति एवं परिणामों के सम्बन्ध में IFAD द्वारा परिणाम सूचक र्निधारित किया गया है। परिणाम सूचकों के आधार पर परियोजना का मूल्यांकन व अनुश्रवण किया जायेगा। परियोजना के परिणाम सूचक निम्नवत् हैः-
|
परियोजना प्रबन्धन तथा क्रियान्वयन व्यवस्थायें -:-
भारत सरकार के अंतर्गत वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग केन्द्र स्तर पर नोडल एजेन्सी है, जोकि परियोजना की प्रगति समीक्षा करेगी। राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में परियोजना स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है। सचिव, ग्राम्य विकास जिसके सदस्य सचिव हैं। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के सचिव, मुख्य महाप्रबन्धक नाबार्ड तथा सी0ई0आई0 इन्डस्ट्री के अध्यक्ष समिति के सदस्य हैं।
जलागम प्रबन्ध निदेशालय स्तर पर ‘‘सहयोगी जलागम विकास‘‘ घटक के संचालन हेतु पृथक सोसाइटी ‘‘उत्तराखण्ड जलागम विकास इकाई’ का गठन किया गया है। जिसकी कार्यकारिणी समिति का अध्यक्ष मुख्य परियोजना निदेशक एवं सदस्य सचिव परियोजना निदेशक नामित हैं। ग्राम पंचायतों तथा कृषक संघों द्वारा ग्राम पंचायत तथा सूक्ष्म जलागम स्तर पर परियोजना गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जायेगा। जलागम प्रबन्ध निदेशालय द्वारा ग्राम पंचायत जलागम विकास योजना के नियोजन, क्रियान्वयन व अनुश्रवण तथा कृषि व्यवसाय विकास हेतु सामाजिक जागरूकता के लिये क्षेत्रीय एन0जी0ओ0 को अनुबन्धित किया जायेगा। परियोजना की ऑडिट एवं प्रोक्यूअरमेंट व्यवस्था -:-
परियोजना का आडिट प्रत्येक वर्ष IFAD की गाइड लाइन्स के अनुसार किये जाने की व्यवस्था है, जिसके लिए एक स्वतंत्र चार्टड एकाउन्ट फर्म का चयन पारदर्शिता तथा Competitive Process से किया जायेगा। परियोजना हेतु सामग्री, कार्य तथा सेवा (Goods, Works and Services) का Procurement उत्तराखण्ड क्रय नियम (2008) के अनुसार किया जायेगा, लेकिन सुगम संचालन तथा समय पर क्रियान्वयन के दृष्टिकोण से कुछ आंशिक संशोधन किए जा सकते हैं।
परियोजना लागत तथा वित्त पोषण -:-
सहभागी जलागम विकास की अनुमानित लागत लगभग रू0 286.94 करोड़ (IFAD मिशन के MTR द्वारा परियोजना के पुर्नसंरचना उपरान्त) है, जिसका उपघटकवार विवरण निम्नवत् हैः-
इस प्रकार परियोजना के सहभागी जलागम विकास घटक में IFAD, राज्य तथा लाभार्थी का अंश निम्नवत् हैः-
|
|